Shram card ka pese kab milega

 श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए पहले आपको सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सभी जानकारी भरकर Send Otp को चुने। अब ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी। इससे आप श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।

Comments

  1. Tech U HelpMenu
    ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें? ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें?
    Updated on 29 दिसम्बर, 2022 by मृदुला वर्मा
    || ई-श्रम कार्ड पेमेंट किस्त चेक कैसे करें, E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare, ई श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें?, श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे, ई श्रम कार्ड का पैसा कब तक आएगा,E Shram Card Ke Paise Kab Milenge, ई-श्रम कार्ड के पैसे कब से आएंगे, ||


    हमारी केंद्र सरकार किसानों के लिए ई-श्रम कार्ड की सुविधा लेकर आई है। उसने ऐसा इसलिए किया है ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, मजदूरों तथा कामगारों को सरकार की ओर से चलाई जा रही सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का फायदा केवल एक कार्ड दिखाकर मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्हें दुर्घटना बीमा का भी फायदा मिल सके।

    ReplyDelete

Post a Comment